गुरुग्राम में मिला सूटकेस में युवती का शव, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

गुरुग्राम में ट्रॉली बैग में युवती की लाश मिली है.इस मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती कि हत्या गला घोंट कर की गई है. जिस तरह से नाक और चेहरे से खून निकल रहा था उससे यह पता चलता है कि हत्या से पहले युवती को पीटा गया है.और फिर गला घोंट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. लाश को ठिकाने लगाने के लिए ट्रॉली बैग में रखा जब ट्रॉली बैग छोटा पड़ गया तो जबरन बैग में ठूंसा गया. इसके बाद बैग की चैन न बंद होने पर उसे सूई-धागे से सिल दिया गया. इसके अलावा हत्यारों ने सबूत मिटाने कि पूरी कोशिश की. हत्यारों ने शरीर पर बने टैटू भी मिटाने की कोशिश की फिर भी दो टैटू शरीर से मिटाना भूल गए.

जानिए क्या है पूरा मामला
शनिवार को सुशांत लोक इलाके में एनजीओ में काम करने वाली महिला ने एक काले रंग का ट्रॉली बैग देखा महिला ने देखा की बैग पर मक्खियां और चीटियां थीं. फिर महिला ने एनजीओ में काम करने वाले अशोक कुमार को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस पहुंची. बैग खोला तो उसमें युवती कि लाश मिली.पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या कही और की गई और शव को ठिकाने लगाने के लिए बैग यहा फेंका गया. पुलिस ने अंदाजा लगाया कि हत्या 1या 2 मई को की गई थी. शव 3 मई को मिला था. हत्यारों ने हत्या से पहले युवती की खूब पिटाई की. चेहरे और नाक से खून निकल रहा था और आंखे बाहर निकल आई थी.


पिटाई की वजह से चेहरा भी काला पड़ चुका था. हत्यारों ने युवती की पहचान मिटाने के लिए पूरी कोशिश की.शरीर पर बनवाए टैटू को मिटाने की कोशिश कर रहे थे. महर गले पर मां और बाएं हाथ पर 8 लिखे हुए टैटू को हत्यारे मिटाना भूल गए. युवती ने एक हाथ मे ब्रेसलेट पहना हुआ था. युवती ने हरे रंग का टॉप और काली रंग की जींस पहनी है.

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शव के पहचान होने तक 72 घंटे के लिए मॉच्युरी में रखवाया है.अगर 72 घंटे में कोई क्लेम नहीं करता तो उसका पोस्टमॉर्टम करा दिया जाएगा. फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाएं है. कपड़ों से और ब्लड तक कई सैंपल लिए गए है। जिससे हत्यारों के पकड़े जाने पर सैंपल से उनका मिलान किया जा सके.

गुरुग्राम पुलिस ने आसपास के थानों से गुमशुदा लोगों की डिटेल मंगवाई. साथ ही लकड़ी की फोटो भी सभी थानों में शेयर किया. पुलिस ने जानकारी अपने सोशल मीडिया अकांउट पर भी डाली. जिससे किसी के पास कोई जानकारी हो तो वह संपर्क करे. गुरु्राम पुलिस ने पहचान बताने वाले को 25 हजार रु इनाम देने की घोषणा कि है. पुलिस ने अपील करते हुए कहा की युवती के बारे में अगर किसी को कोई जानकारी हो तो वह पुलिस के साथ शेयर करे. पुलिस ने पहचान हताने वाले को 25 हजार रु देगी और उसकी पहचान भी गुप्त रखने की बात कही है.

CCTV खंगाल रही है पुलिस -SHO
सुशांत लोक थाना SHO मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस उस इलाके का सीसीटीवी खंगाल रही है, जहां बैग मिला था. हत्यारों की तलाश जारी है. फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाएं है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह का पता लगाया जा सकता है.



More From Author

HERC में सदस्यों की जल्द होगी नियुक्ति, एक साल से खाली है पद

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला, पाकिस्तान पर 24 मिसाइल दागीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *