हरियाणा विघुत विनियामक (HERC) में एक साल से खाली चल रहे सदस्य की नियुक्ति जल्द ही होगी.यह पद 28 पद 2024 से खाली है. गठित चयन समिति ने अपनी प्रकिया पूरी कर ली है.
हरियाणा विघुत विनियामक (HERC) में एक साल से खाली चल रहे सदस्य की नियुक्ति जल्द ही होगी.यह पद 28 पद 2024 से खाली है. इसे भरने के लिए गठित चयन समिति की ओर से दो नाम सीलबंद लिफाफे में मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजे गए है. इस संबंध में चंडीगढ़ स्थित हरियाणा भवन में न्यायमूर्ति एचएस भल्ला की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई.

जिसमें मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और केंद्रीय विघुत विनियामक आयोग के चेयरमैन भी सदस्य के तौर पर शामिल रहे. दोनों नामों में कोई एक नाम मुख्यमंत्री चयन करेंगे जिसके बाद चयनित व्यक्ति को प्रदेश के बिजली मंत्री द्वारा पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.
हालांकि पूर्व सदस्य नरेश सरदाना का कार्यकाल 28 मई 2024 को समाप्त हो गया था. सरकार ने 2 जुलाई 2024 को पद भरने के लिए विज्ञापन भी जारी किया था. जिसके तहत 23 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए और उस दौरान करीब 63 आवेदन आए थे. विधुत अधिनियम के अनुसार किसी सदस्य के कार्यकाल को खत्म होने में 6 महीने पहले ही नई नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु होनी चाहिए.