हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक गिरफ्तार, 1500 करोड़ रुपये धोखाधड़ी करने का आरोप

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. छौक्कर को पकड़ने के लिए गुरुग्राम के अधिकारियों की टीम बनाई गई थी. ED के अधिकारियों को रविवार की रात को सूचना मिली थी कि छौक्कर दिल्ली के फाइव स्टार होटल में मौजूद है. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

धर्म सिंह छौक्कर 1500 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फरार चल रहे थे. कुछ दिन पहले ED ने 44.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी. अधिकारियों की टीम जब होटल पहुंची तो भीड़ होने की वजह से वह भाग नही पाए और टीम ने उन्हें पकड़ लिय़ा. ऑपरेशन का नाम धप्पा रखा गया। धर्म सिंह छौक्कर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के करीबी माने जाते है.


धर्म सिंह छौक्कर की कंपनी साई आइना फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड पर लोगों से करोड़ो रुपए लेने का आरोप है.लोगों से गुरुग्राम में घर देने के बदले करोड़ो रुपए ले लिए. बाद में उन्होंने सन लोगों को घर दिया और न ही पैसा लौटाया. इसके बाद ईडी ने केस दर्ज किया था. धर्म सिंह छौक्कर और उनके बेटे सिकंदर और विकास ने माहिरा इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने आवास योजना निकाली थी. इनलोगों ने गुरुग्राम के सेक्टर 68, 103,104 में मकान उपलब्ध कराने का वादा किया था. जिसके बदले उनसे 616.41 करोड़ रुपए ले लिए. और लोगों को घर भी नहीं दिए. घर खरीददारों से लिए गए पैसों को निजी कामों में खर्च कर दिए. इनकी कंपनी ने करोड़ो रु. मंहगी ज्वैलरी, फर्जी निर्माण कार्य और शादियों में खर्च किए. ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के शक मे छौक्कर के खिलाफ केस दर्ज किया. 2023 जुलाई में छौक्कर के आवास और कंपनियों पर छापेमारी की थी. साथ ही 2 फॉर्च्यूनर, एक मर्सिडीज, G वैगन जैसी कई लग्जरी कारें जब्त की और 15 लाख कैश और 4 लाख की ज्वैलरी भी जब्त की गई थी। 30 अप्रैल 2024 को छौक्कर के बेटे सिकंदर को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया था.

2024 के विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 2 दिन पहले मनी लॉन्ड्रिंग केस में पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट ने धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. कोर्ट ने आदेश दिया था कि धर्म सिंह खुद सरेंडर कर दें, नहीं ते पुलिस गिरफ्तार करेगी. इसके बाद भी न तो सरेंडर किया और न ही उनकी गिरफ्तारी हुई.
विधानसभा चुनाव परिणाम के दो दिन बाद ED की टीम छौक्कर को गिरफ्तार करने गई थी तो उस दौरान धर्म सिंह छौक्कर अपने आवास पर मौजूद नही थे.

More From Author

शादी से किया इंकार, सो रही युवती पर पेट्रोल डालकर लगाया आग

HERC में सदस्यों की जल्द होगी नियुक्ति, एक साल से खाली है पद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *