हरियाणा सरकार में तैनात प्रशासनिक सचिवों से नाराज सीएम नायब सैनी

कैबिनेट ब्रांच में भेजे जाने वाले मेमोरेंडम समय से नहीं भेजे जाने पर हरियाणा सरकार में कार्यरत प्रशासनिक सचिवों से मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है.

कैबिनेट ब्रांच में भेजे जाने वाले मेमोरेंडम समय से नहीं भेजे जाने पर हरियाणा सरकार में कार्यरत प्रशासनिक सचिवों से मुख्यमंत्री नाराज है. जिससे मंत्रियों को पढ़ने में कई समस्याएं आ रही है. साथ ही लास्ट मूवमेंट पर मेमोरेंडम कैबिनेट ब्रांच को भेजे जाते है.

जिसकी वजह से कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखने में परिशानी होती है.सीएम की नाराजगी के बाद कैबिनेट ब्रांच के अधीक्षक की तरफ से कार्रवाई की गयी है, कार्रवाई में कैबिनेट ब्रांच के अधीक्षक की तरफ से प्रशासनिक सचिवों के लिए लेटर जारी किया गया है.लेटर में तीन बिंदुओं के दिशा निर्देश जारी किए गए है.


लेटर में लिखा है कि-

  • प्रशासनिक सचिवों द्वारा विभाग से समय रहते कैबिनेट ब्रांच को मेमोरेंडम नहीं भिजवाए जाते है. लेकिन कैबिनेट से उन्हें एजेंडा में शामिल करवाने का अनुरोध किया जाता है. कम समय होने के कारण मंत्रिपरिषद के सदस्यों को मेमोरेंडम को पढ़ने का समय नहीं मिल पाता है.
  • लेटर में प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए गए है कि मंत्रिपरिषद की बैठक से 72 घंटे पहले कैबिनेट ब्रांच में मेमोरेंडम प्राप्त हो जाना चाहिए. वहीं 24 घंटे पहले मंत्रिपरिषद के मेंबरों सचिव, राज्यपाल को भिजवाए जाएं.
  • इस विषय पर कार्यालय द्वारा मेमोरेंडम पेश करने के लिए कई बार हिदायतें जारी की गई है, जिसके अनुसार मंत्रिमंडल के बैठक से 72 घंटे पहले मेमोरेंडम कैबिनेट ब्रांच में पा्रप्त हो जाना चाहिए .24 घंटे पहले मंत्रिपरिषद के मेंबरों सचिव, राज्यपाल को भिजवाए जाएं.

More From Author

हरियाणा में 4 मई को NEET का एग्जाम, 162 परीक्षा केंद्र बनाए गए

स्टार्टअप शुरु करने वालों के लिए खुशखबरी, हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे इनक्यूबेशन सेंटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *