हरियाणा में 4 मई को NEET का एग्जाम, 162 परीक्षा केंद्र बनाए गए

4 मई को हरियाणा में NEET का एग्जाम होंगे,जिसके लिए कुल 162 केंद्र बनाए गए है। प्रदेशभर में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 6672 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जहां 6672 परीक्षार्थियों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है। वहीं ट्रैफिक और अन्य सुविधाओं को लेकर विशेष तैयारियां की गई है.

परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त अजय कुमार अधिकारियों के साथ बैठक की.और जिला उपायुक्त ने कहा की गुरुग्राम में नीट परीक्षा के लिए सबसे अधिक परीक्षा पंजीकृत 6672 है. इसके लिए जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए है.परीक्षा को व्यवस्थित और निष्पक्ष करवाने के जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है.जिला उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि परीक्षा को सही तरीके से कराने के लिए परीक्षा केंद्रों में दो लेयर की सुरक्षा होगी.


मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी
डीसी ने कहा कि प्रत्येक केंद्र पर पेयजल, बिजली, शौचालय और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए. इसके साथ स्ट्ऱॉग रूम की निगरानी पूरी पारदर्शिता के साथ के साथ किया जाएगा। यह भी कहा कि परीक्षा समाफ्त होने तक लॉगबुक नियमित रूप से भरी जाए और उसका रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाए.


परीक्षा में केंद्र पर अनावश्यक भीड़ न करने की अपील
डीसी ने परीक्षा में केंद्र पर अनावश्यक भीड़ न करने की अपील की है.उन्होंने कहा कि अभिभावकों से अपील है कि परीक्षा केंद्रों के बाहर अनावश्यक भीड़ न लगाएं। डीसी ने परीक्षा केंद्रों के आसपास यातायात प्रबंधन पर पुलिस विभाग से बात की.जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

More From Author

हिसार में सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, उंगलियां काटी

हरियाणा सरकार में तैनात प्रशासनिक सचिवों से नाराज सीएम नायब सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *