हरियाणा में चाय छलनी से छानकर बना रहे थे माल्टा ब्रांड जैसी नकली शराब

अंबाला पुलिस ने नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी है. हरियाणा और पंजाब में बिकने वाली देसी ब्रांड की सैकड़ों पेटियां मिली हैं.
शहजादपुर थाना पुलिस को सूचना मिली की रिहायशी इलाके में नकली शराब बनाई जा रही है. पुलिस ने मकान पर छापा मारा तो काम कर रहे लोग भगाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो बड़ी मात्रा में हरियाणा और पंजाब में बिकने वाली अगल अगल ब्रांड की देशी शराब की पेटियां मिली। और वहीं शराब भी बनाई जा रही थी फिर पुलिस ने इन लोगों को पकड़ लिया.

जब इन लोगों से फैक्ट्री के पेपर और लाइसेंस मांगे तो वे लोग कुछ दिखा नही सके. इसकी जानकारी पुलिस ने एक्साइस टीम को दी। जिसके बाद एक्साइस विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री का जायजा लेने के बाद उसे सील करने की कार्यवाई शुरु की. ये लोग पंजाब ऐर हरियाणा दोनों राज्यों में शराब की सप्लाई कर चुके है। पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां कहां सप्लाई की जा रही है। पता लगने पर सैंपलिंग करवाई जाएगी। पुलिस को जांच में मोटा संतरा, हरियाणा ब्रांड हीर सौंफी, पंजाब के माल्टा ब्रांड जैसे पैकिंग की शराब की बोतले बरामद की है। लगभग 150 से अधिक पेटियां पैक की गई थी. और इसकी सप्लाई हरियाणा और पंजाब में किया जा रहा था. फैक्ट्री मालिक का नाम बिट्टू है. जो की फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरा प्रयास कर रही है.

पिछले साल यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से कई मौतें हुई थी । अंबाला में नकली शराब की फैक्ट्री भी पकड़ी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले पूरे गिरोह को पकड कर जेल भेज दिया था.



More From Author

अनिल विज को भाया पीएम मोदी का ये निर्णय

सीएम सैनी के OSD वीरेंद्र सिंह बड़खालसा को नई जिम्मेदारी मिली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *