पंजाब ने रोका भाखड़ा नदी का पानी, नेताओं का शुरु हुआ सियासी घमासान

पंजाब सरकार द्वारा भाखड़ा नदी से हरियाणा को मिलने वाला पानी कम किए जाने पर मामला अब और भी गर्मा गया है.विपक्ष और अन्य पार्टियों के नेताओं ने हरियाणा सरकार को घेरा है.

पंजाब सरकार द्वारा भाखड़ा नदी से हरियाणा को मिलने वाला पानी कम किए जाने पर मामला अब और भी गर्मा गया है. कई जिलों में पानी की कमी जल्द ही होने लगेगी, जिसमें सबसे प्रभावित जिले होंगे फतेहाबाद, सिरसा, रोहतक कैथल महेंद्रगढ़ होंगे. जिससे लोगों को पीने के पानी की दिक्कत, फसलों के सिंचाई के लिए पानी की कमी सामना करना पड़ेगा। इसके पहले SYL का मुद्दा अभी सुलझा नहीं वहीं पंजाब सरकार ने भाखड़ा नदी का पानी और रोक दिया है.जिसके चलते हरियाणा में सियासत गर्मा गयी है.और विपक्ष और अन्य पार्टियों के नेताओं ने हरियाणा सरकार को घेरा है.कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा और इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने भाजपा सरकार को घेरा है. उन्होंने ने कहा कि अगर सरकार एक्शन नही लेगी तो हरियाणा से जाने वाले पंजाब के रास्ते को बंद करने की चेतावनी दी है. पंजाब सरकार के धमकी का जवाब नहीं दे रहे सीएम ऐसा विपक्ष द्वारा कहा गया है।वहीं पंजाब सरकार ने हरियाणा को मिलने वाले पानी को 9 हजार क्यूसेक से घटाकर 4 हजार क्यूसेक कर दिया है.

कुमारी सैलजा ने कहा यह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना है
सिरसा कि सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि AAP की पंजाब सरकार हरियाणा का पानी रोककर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और हुए समझौतो की अवहेलना कर रही है। वहीं कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की केंद्र और प्रदेश में सत्ता में बोने के बावजूद इसे रोकने में पूरी तरह विफल हो रही है. यह भाजपा सरकार की विफलता का प्रमाण है.
सरकार ने समय रहते अगर कार्रवाई नहीं की ते कांग्रेस इसके खिलाफ हरियाणा के हक के लिए सड़क से संसद तक लड़ेगी.


अभय चौटाला ने कहा कि पंजाब का सीएम गीदड़ भभकी दे रहा है

इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने कहा की बड़ी हैरानी की बात है कि पंजाब का सीएम गीदढ़ भभकी दे रहा है.और हरियाणा की भाजपा सरकार कोई कार्रवाई के बजाय चुप्पी साधे बैठी है. अभय चौटाला ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार SYL का पानी मिलना चाहिए था. जो की नही मिला, SYL के पानी के लिए हमने लंबी लड़ाई लड़ी है, भाजपा ने साथ देने के बजाय इनेलो पार्टी को कमजोर करने के लिए अगल अगल पैतरे अपनाए और पार्टी को कमजोर करने का काम किया.
पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा 4 हजार क्यूसेक पानी देने के बयान पर अभय चौटाला ने कहा कि पंजाब के सीएम ऐसी ओछी हरकत करके दोनों राज्यों के किसानों को आपस में लड़ाने का काम कर रहे है। अगर पंजाब हरियाणा के हक का पानी नही देता तो हम पंजाब से हरियाणा को होकर जाने वाले सभी रास्ते को बंद कर देंगे. हमने बहुत सह लिया अब आगे नही सहेंगे

More From Author

बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का डेट शेड्यूल जारी, इस दिन घोषित होगा रिजल्ट

पहले सरकारी शिक्षक करेंगे जांच, फिर मिलेगा इस सरकारी योजना का लाभ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *