हिसार में सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, उंगलियां काटी

हिसार में सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला हुआ है, सरपंच प्रतिनिधि मोहलू राम पर देर रात तेजधार हथियार से हमला किया गया.

हिसार में सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला हुआ है, सरपंच प्रतिनिधि मोहलू राम पर देर रात तेजधार हथियार से हमला किया गया. हमले में मोहलू राम के हाथ की उंगली कट गई. उन्हे तत्काल नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने उनकी कटी हुई उंगली को टांको से जोड़ दिया है।
पीड़ित सरपंच ने बताया कि उनपर हमला गांव के लोग है। सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि हमलावरों से उन्हें जान का खतरा बना हुआ है. उन्होंने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि एक महीने पहले गांव की पंचायत ने अंबेडकर पार्क बनाने का प्रस्ताव पास किया था। वहीं हमलेवरों ने कहा कि जहां पार्क बन रहा है वह जगह हम हमारे पशुओं का गोबर फेंकते है.जबकि पंचायत की जमीन पर प्रस्ताव पास हो चुका है.मोदलू राम ने बताया कि उनकी पत्नी पर भी कई बार हमला हो चुका है। गांव के कुछ लोग कभी रास्ता रोक लेते है तो कभी झगड़ा कर लेते है.मोहलू राम ने बताया कि हमले के बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया था. जिसके बाद हमलावर फरार हो गए थे.

सरपंत प्रतिनिधि बनने के बाद बच्चे की पढ़ाई छुड़वाई-

मोहलू राम ने बताया कि सरपंच बनने के बाद उन्होने अपने बच्चे की पढ़ाई छुड़वा दी. मेरी बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.गांव में पार्क बनने से कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है. जबकि पार्क पंचायत की जमीन पर बनाया गया है.

भीम आर्मी ने पुलिस कार्रवाई की मांग की-

भीम आर्मी के नेता संतलाल ने कहा कि पुलिस को पूरे इस मामले की जांच करनी चाहिए, अगर पुलिस कार्रवाई नही की तो उनके उंगली काटने का जवाब हाथ काट कर देंगे

More From Author

सीएम सैनी के OSD वीरेंद्र सिंह बड़खालसा को नई जिम्मेदारी मिली

हरियाणा में 4 मई को NEET का एग्जाम, 162 परीक्षा केंद्र बनाए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *