हर जिले में बनेगा परशुराम ज्ञान गंगा केंद्र, जरूरतमंद छात्रों को मिलेगी फ्री कोचिंग

हरियाणा सरकार की नई पहल बच्चों की शिक्षा को आर्कषित करने के लिए हरियाणा के हर जिले में बनेगा परशुराम ज्ञान गंगा केंद्र, जिससे छात्रों को मिलेगा मुफ्त कोचिंग.


बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर रोज नए कदम बढ़ा रही है. 27 अप्रैल को पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के भव्य आयोजन हुआ। इस खास अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.इस खास मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने प्रदेश के हर जिले में ‘परशुराम ज्ञान गंगा केंद्र’ खोलने की घोषणा की. जिसके माध्यम से जरूरतमंद छात्रों को एक्सपर्ट से प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी.
इस खास मौके को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान परशुराम ने शास्त्र और शस्त्र दोनों के माध्यम से अन्याय का नाश किया था, उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश को सुरक्षा और सम्मान दिलाने में सफल हो रहे हैं.सीएम ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया कि अब भारत आंखों में आंख डालकर बात करता है और आवश्यकता पड़ने पर मुंहतोड़ जवाब भी देता है.
कैथल में खुलने वाले नए मेडिकल कॉलेज का नाम भी भगवान परशुराम के नाम पर रखा जाएगा.और भगवान परशुराम जयंती पर हरियाणा सरकार की ओर से राजपत्रित अवकाश घोषित किया गया है.

More From Author

भक्तगण कृपया ध्यान दें! गुरुग्राम टू खाटू श्याम धाम की यात्रा अब होगी आसान।

सरकारी स्कूलों के छात्रों को दिए जाएंगे फ्री टैबलेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *