ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा हाईअलर्ट पर है. आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस,फायर ब्रिगेड और डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है. इसके साथ सरकारी और निजी अस्पतालों को आपात कालीन स्थिती से निपटने के लिए 25% बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए है.सरकार ने डॉक्टरों को अलर्ट रहने के लिए कहा है. इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए है.

हिसार एयरपोर्ट की एंट्री बंद कर दी गई है. अब एयरपोर्ट के अंदर पैसेंजर और विजिटर की एंट्री नहीं हो पाएगी. सुरक्षा गाइडलाइंस के चलते यह फैसला एयरपोर्ट प्रबंधन ने लिया है.
एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रशांत फुलमरे ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन होगा या नहीं इसका फैसला नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) करेगा. इससे संबंधित अब तक कोई आदेश नहीं आए हैं.
हेल्थ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

हरियाणा करकार ने हेल्थ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. आपातकाल जैसी स्थिति से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने यह कदम उठाया है. इसको लेकर स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की ओर से 8 मई को सभी चीफ मेडिकल ऑफिसर को पत्र जारी कर दिया गया है. पत्र में लिखा है- आपके अधीन आने वाले अधिकारी व कर्मचारी बिना मंजूरी के जिला मुख्यालय नहीं छोड़ सकते है. और न ही अवकाश पर जा सकते है. किसी भी प्रकार का आदेश आगामी आदेशों तक मंजूर नहीं किया जाएगा. अगर किसी को इमरजेंसी में अवकाश लेना है तो महानिदेशक की मंजूरी के बिना नही दिया जाएगा.
IMA ने कमेटियां बनाई
IMA के नेशनल डिजास्टर कमेटी के सदस्य डॉ. अजय महाजन ने बताया कि हरियाणा में हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए हर जिले में 5-10 डॉक्टरों की कमेटी बना दी गई है.