हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उड़ाई पाक रक्षा मंत्री की इस तरह धज्जियां !

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के आतंकवाद को पनाह देने और समर्थन देने को स्वीकार करने पर हरियाणा के ऊर्जा,परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने खूब लताड़ा कहा हमारा जहां तक बस चलेगा आतंकवादियों को उधेड़ा जाएगा.


पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया में कई अहम कदम उठाए,जिसमें सिंधु जल समझौते को स्थगित करना सबसे अहम रहा है.जिससे पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है.इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आतंकवाद को पनाह देने और समर्थन देने की बात को स्वीकार कर लिया है.जिसका दोष अमेरिका और पश्चिमी देशों के सिर मढ दिया है।तभी हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब देते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की तगड़ी फटकार लगाते हुए खूब धज्जियां उड़ाई. और कहा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने बेशर्मी से यह स्वीकार किया है कि उनका देश “पिछले तीन दशकों” से आतंकवादियों को पनाह और प्रशिक्षण दे रहा है, लेकिन उन्होंने इसका दोष अमेरिका पर मढ़ा है। विज ने कहा हमारा जहां तक बस चलेगा आतंकवादियों को उधेड़ा जाएगा और पाकिस्तान में आतंकवाद वाला स्कूल भी नही चल पाएगा.


मीडिया कर्मियों के सवाल बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल संधि पर कहा है कि सिंधु नदी हमारी रहेगी या तो इस सिंधु में उनके खून का पानी बहेगा, के बारे में पूछे जाने पर जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि “सिंधु नदी हमारी है क्योंकि पानी हिमालय से आता है। जब तक भाईचारा था तब तक पानी दे रहे थे,अब ये जितना रोते रहे, इन्हें पानी नही मिलेगा”। विज ने कहा कि पाकिस्तान भूखे पहले मर रहा था और पानी अब बंद हो गया.
शहबाज शरीफ के पानी रोके जाने पर धमकी आई है कि यह युद्ध जैसी स्थिति है, के बारे में अनिल विज से सवाल पूछा गया तो विज ने कहा पानी नही देंगे जितना मर्जी ये रोते रहे।यह हिन्दू धर्म पर हमला है, पर्यटकों पर नहीं.

अनिल विज से नीतिश राणे के बयान ‘उन्होंने हमें मारने से पहले हमारा धर्म पूछा’ वाले बयान पर सवाल किया गया तो विज ने कहा कि यह पर्यटको पर हमला नही, हिन्दू धर्म पर हमला है। आतंकियों ने धर्म पता करने के लिए कपड़े तक उतरवाए। इससे प्रत्येक हिंदुस्तानी में रोष है और अंदर ज्वाला धधक रही है और इस ज्वाला में पाकिस्तान तहस नहस हो जाएगा।

More From Author

जल्द घोषित किए जा सकते हैं हरियाणा बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट

अब होगा मेट्रो का सफर और आसान!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *