सरकार पर जमकर बरसे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, तत्काल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार को घेरा, पानी की समस्या को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार को तुरंत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए. पंजाब सरकार द्वारा पानी रोके जाने पर भूपेंद्र हुड्डा ने इसे असंवैधानिक बताया है.

पंजाब सरकार द्वारा पानी रोके जाने पर रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार को घेरा, पानी की समस्या को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार को तुरंत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए. पंजाब सरकार द्वारा पानी रोके जाने पर भूपेंद्र हुड्डा ने इसे असंवैधानिक बताया है. और कहा ये अनैतिक व अमानवीय है. पंजाब के पास पानी रोकने का कोई अधिकार नही है.


भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार को जल बंटवारे के मुद्दे को लेकर सर्वदलीय़ बैठक के बाद विधानसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए. पंजाब सरकार पर दबाव बनाना चाहिए. और भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. बीजेपी सरकार की विफलता के वजह प्रदेश की जनता को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने जल संकट पर ध्यान नही दिया. कांग्रेस सरकार में प्रदेश को अपने हिस्से का पूरा पानी मिलता था. भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में हमारी सरकार की पूरी भागीदारी होती थी.सभी विभागों में तीन- तीन सदस्य होते थे. खासतौर पर सिंचाई विभाग के अधिकारी को बीबीएमबी का सदस्य नियुक्त किया जाता था. सुपरीडेंटेड हरियाणा से होना चाहिए. बीजेपी सरकार ने इसकी नियुक्ति नही की. सरकार की लापारवाही से किसानों का गेंहू बारिश की भेंट चढ़ रहा है. उठान न होने के वजह से गेंहू अभी भी मंडियों में पड़ा हुआ है. बारिश से बचाने के लिए तिरपाल तक की व्यवस्था नहीं की गई है.

हुड्डा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसवाईएल पर हरियाणा के पक्ष में फैसला सुनाने के बावजूद सरकार पानी नही ले पायी. प्रदेश और केंद्र दोनों में सरकार होते हुए भी एसवाईएल पर बीजेपी सरकार चुप्पी साधे रही.

पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह आतंकी हमला निंदनीय है. आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए कांग्रेस ने सरकार को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है.

More From Author

स्टार्टअप शुरु करने वालों के लिए खुशखबरी, हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे इनक्यूबेशन सेंटर

हरियाणा को 8 दिन मिलेगा अतिरिक्त पानी, केंद्र सरकार ने निकाला हल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *