शादी से किया इंकार, सो रही युवती पर पेट्रोल डालकर लगाया आग

युवक ने युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. युवती ने शादी से किया था इंकार.आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

27 अप्रैल की रात गांव धा धारौली में एक युवक ने युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था। युवती का नाम हिमांशु उर्फ निधि है, हिमांशु और उसकी बड़ी बहन घर पर सो रहे थे तभी घर में अचानक घर में आग लग गयी. निधि की मौके पर ही मौत हो गई थी. और बड़ी बहन कोमल बुरी तरह झुलस गई थी, जिसका रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया मौके पर FSLटीम को बुलाया गया और घटनास्थल से सबूत जुटाए गए. जांच के दौरान दो प्लास्टिक बरामद हुए थे। निधि की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम नरेंद्र है. आरोपी रेवाड़ी जिले के धुड़कावास गांव का रहने वाला है. जांच में पता चला कि निधि ने शादी मना कर दिया था.इस रंजिश के चलते के उसने इस वारदात को अंजाम दिया है.


आरोपी अपने साथ पेट्रोल की दो बोतलें लेकर आया था जिसे उसने निधि को जलाकर मारने में इस्तेमाल किया था। इस घटना के दौरान नरेंद्र के दोनों हाथ और मुंह भी झुलस गया है। आरोपी को अदातल में पेश करते हिए पुलिस ने पांच दिन के रिमांड पर लिया है.
28 अप्रैल को निधि के चचेरे भाई ने बताया कि रात के समय घटना का पता चला तो कोमल उस वक्त ठीक से बात कर रही थी. उसके दोनों हाथ जले हुए थे. निधि जली हुई चारपाई के पास पड़ी थी.




More From Author

हरियाणा को 8 दिन मिलेगा अतिरिक्त पानी, केंद्र सरकार ने निकाला हल

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक गिरफ्तार, 1500 करोड़ रुपये धोखाधड़ी करने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *