रोडवेज कर्मचारी कर रहे कॉल, लाभार्थी नहीं लेने आ रहे हैप्पी कार्ड

हैप्पी कार्ड योजना के तहत बने हैप्पी कार्ड बस स्टैड में धूल खा रहे हैं. अधिकारी लोगों को फोन कर रहे कार्ड ले जाने के लिए, लाभार्थी बने हुए कार्ड लेने से मना कर रहे है.

हरियाणा सरकार की तरफ से हैप्पी कार्ड योजना चलाई गई थी, जिसमें एक लाख रुपये आय वाले परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सके. योजना के शुरु होने के बाद प्रदेश के कई जिलों में रोडवेज कर्मचारियों ने हैप्पी कार्ड बनाने शुरु भी कर दिए। वहीं अंबाला में करीब 77 हजार कार्ड बनाए जा चुके है.इसमें से करीब 68 हजार लाभार्थी कार्ड ले जा चुके हैं. 4 हजार लोदों के हैप्पी कार्ड बने पड़े हैं. लाभार्थी इन कार्डो को लेने नही आ रहे जबकि कर्मचारी बार बार फोन कर चुके है.अंबाला छावनी, अंबाला सिटी, बराड़ा मुलाना शहजादपुर बस स्टैड पर रोडवेज कर्मचारियों की ओर से हैप्पी कार्ड दिए जा रहे थे.लेकिन धीरे धीरे लाभार्थियों की संख्या कम होने लगी जिसके कारण बराड़ा, मुलाना और शहजादपुर और अंबाला सिटी बस स्टैंड पर कार्यालय बंद कर दिया गया.


हरियाणा सरकार ने गरीब परिवारों के लिए हैप्पी कार्ड योजना शुरु की थी, इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को लाभ पहुंचाना है। योजना का लाभ लेने वाले वाले परवारों की कमाई सलाना 1 लाख से कम होनी चाहिए.इस कार्ड को बनवाने के लिए सिर्फ 50 रुपये खर्च करने होंगे बाकी का खर्च सरकार की तरफ से होगा. लाभार्थी इस कार्ड से साल भर में 1000 किलोमीटर तक यात्रा कर सकते हैं.वहीं शुरुआत के दिनों में इस कार्ड को बनवाने के लोग धक्का मुक्की करते थे, अब उन्हीं हैप्पी कार्ड को कोई पूछने वाला नही है. अधिकारी लाभार्थियों तक उनके बने हुए कार्डों को पहुंचाना चाहते है इसलिए लोगों को फोन भी कर रहे है. अधिकतर लोगों के फोन बंद है तो कुछ लोग कार्ड लेने से मना कर रहे हैं.

More From Author

पंजाब ने हरियाणा का आधा पानी रोका, हरियाणा सरकार को बड़ा झटका

BPLके लिए हरियाणा में हजारों जोड़ों ने लिए फर्जी तलाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *