प्रदेश में गर्मी का सितम तेजी से बढ़ रही है,वहीं रोहतक सबसे गर्म रहा। अगले तीन दिनों में लू चलने का अलर्ट भी जारी हो गया है.मौसम विभाग द्वारा बारिश होने की आशंका बताई जा रही है।

बदलते मौसम में गर्मी का प्रकोप तेजी से देखने को मिल रहा है. जिसमें बाकि जिलों के मुकाबले रोहतक में सबसे ज्यादा गर्मी रही है, अन्य जिलों का तापमान भी बहुत ज्यादा रहा है .अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री तक पहुंच गया है।

दिन के समय गर्मी अधिक होने की वजह से ज्यादातर जिलों का तापमान 41 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है, फतेहाबाद जिले में आंधी चलने के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गए। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले तीन दिन में लू चलने का भी अलर्ट जारी हो गया है.जिससे कारण तापमान में तेजी से वृद्धि होगी और गर्मी बढ़ेगी। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ से तापमान में बदलाव होगा और हरियाणा के कई जिलों में बारिश होने के आसार है। मौसम में बदलाव का असर एक और दो मई को भी रह सकता है।
