हरियाणा विघालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के परिणाम की डेट शेड्यूल जारी कर दिया है. 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा का परिणाम 12 मई और 12वीं कक्षा का 15 मई को घोषित करने का एलान किया है.
हरियाणा विघालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के परिणाम की डेट शेड्यूल जारी कर दिया है. 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा का परिणाम 12 मई और 12वीं कक्षा का 15 मई को घोषित करने का एलान किया है.रिजल्ट की संभावित तिथि का शेड्यूल फाएनल होने के बाद बोर्ड प्रशासन के अधिकारी रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में जुट गए है.
वहीं, हरियाणा शिक्षा बोर्ड की तरफ से सभी 22 जिलों में उत्तर पुस्तिकाएं जांच करने का काम किया जा रहा है.प्रदेश में 10वीं के लिए 78 और 12वीं के लिए 48 मार्किंग सेंटर बनाए गए है.वहीं 10वीं के लिए लगभग 7030 टीचर और 12वीं के लिए 4812 अध्यापक उत्तर पुस्तिका जांच कार्य में लगे हुए है. नियम के अनुसार एक दिन में केवल 30 उत्तर पुस्तिकाएं एक परीक्षक द्वारा जांची जा सकती है.

27 फरवरी से शुरु हुई थी बोर्ड परीक्षाएं-
हरियाणा विघालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी से परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें कक्षा 10 की परीक्षा 28 फरवरी से शुरु हुई थी और 19 मार्च 2025 को परीक्षा खत्म हुई थी. वहीं 12वीं की 27 फरवरी से लेकर 2अप्रैल 2025 तक परीक्षा आयोजित की गई थी.
हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि बोर्ड ने परीक्षा खत्म होने के 45 दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित किए जाने का वादा किया था. इसलिए बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित करने की संभावित डेट फाइनल की है। जिससे जल्द से जल्द परिणाम घोषित होने के बाद विघार्थियों को कॉलेजों में एडमिशन लेनें में कोई परेशानी को सामना न करना पड़े।
