कुछ ही दिन पहले एक घटना का वीडियो वायरल हुआ था, वीडियो गुरुग्राम का था जिसमें एक बाइकर पर द्वारका एक्सप्रेसवे पर हमले की घटना सामने आई थी. जिसके बाद पीड़ित हार्दिक शर्मा पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नही थे. अब हार्दिक ने बाइकिंग और गुरुग्राम छोड़ने का फैसला लिया है.

जानते हैं क्या है पूरा मामला
हार्दिक और उनके साथी स्पोर्ट्स बाइक से ब्रेकफास्ट आउटिंग पर थे, अपने ग्रुप के साथ मानेसर जा रहे थे. तभी SUV में सवार होकर 4 लोग उनके पास पहुंचे और बेवजह गालियां देना शुरू कर दिया और हार्दिक के खूब पीटा. वायरल वीडियो में हार्दिक आरोपियों से अपनी जान छोड़ने की भीख मांग रहे हैं इसके अलावा स्पोर्ट्स बाइक को नुकसान पहुंचाते दिख रहे थे. यह सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, काफी हलचल मच गयी जिसको देखने के बाद मामला और तेजी से तूल पकड़ने लगा।
हार्दिक ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि उन्होंने गुरुग्राम छोड़ने का फैसला कर लिया है अब अपने घर हिसार वापस लौट जाएंगे. और हार्दिक ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में उन्हें काफी गहरी चोटें आई है, ‘डॉक्टर ने बताया कि हड्डियों के अलावा, बोन मैरो भी चोटिल हुआ है.’
इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की पहचान भानु शर्मा,दीपक सिंह ,प्रज्ञा शर्मा और राजत सिंह के रूप में हुई है.इन्हें एक दिन बाद कोर्ट से जमानत मिल गई.जिसके बाद हार्दिक शर्मा पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नही थे.
उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस की ओर से समय पर अपडेट नहीं मिल रहे थे. इसके अलावा हार्दिक ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि कोर्ट में आरोपियों ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए. अब अगस्त में होगी आरोपियों की जमानत याचिका की सुनवाई.आरोपी अपने निर्दोष होने का दावा कर रहे हैं,
हार्दिक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर पुलिस न्याय नहीं दिलाती ,तो सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपियों को उनकी गलती का अहसास कराएं.
