प्रदेश में बढ़ेगी टूरिस्ट परमिट की वेधता, 9 साल से बढ़ाकर 12 साल होगा

प्रदेश सरकार ने ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की वैधता को केंद्र सरकार केअनुरूप करते हुए 9 साल से बढ़ाकर 12 साल करने का निर्णय लिया है.इसकी जानकारी हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दी है, और अनिल विज ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.जिससे टूरिस्ट और टूरिज्म क्षेत्र में काम करने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. परिवहन मंत्री ने यह भी बताया कि इस विषय में सीएम ने एक प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है.


पिछले कुछ दिनों पहले टैक्सी यूनियन ने इसकी मांग उठाई थी. अंबाला टैक्सी यूनियन के पदाधिकारीयों ने एक पत्र के जरिए बताया था कि केंद्र सरकार ऑल इंडिया परमिट पॉलिसी के अनुसार हिमाचल व पंजाब में 12 साल की परमिट दी जाती है,जबकि हरियाणा में 9 साल की अवधि थी. इस अवधि को बढ़ाने से सभी टूरिज्म
विभाग में काम करने को लाभ मिलेगा.परिवाहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि टूरिस्ट परमिट के लिए टूरिस्ट वाहन के पंजीकरण की तिथि से एनसीआर में पेट्रोल/सीएनजी वाहनों की 9 साल की अवधि को बढ़ाकर 12 साल किया गया है जबकि डीजल वाहनों की अवधि को 9 साल से बढ़ाकर 10 साल की गई है.

More From Author

पाकिस्तान के पूर्व सांसद भारत में बेच रहे आइसक्रीम

पंजाब ने हरियाणा का आधा पानी रोका, हरियाणा सरकार को बड़ा झटका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *