25 साल पहले पाकिस्तान छोड़कर भारत आए दिवाया राम पाकिस्तानियों को देश छोड़ने के आदेश के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. दिवाया राम सन् 2000 में अपने परिवार को लेकर पाकिस्तान से भारत आ गए थे.
पाकिस्तान के पूर्व सांसद दिवाया राम हरियाणा के फतेहाबाद में आइसक्रीम बेच रहे है, दिवाया राम बेनजीर भुट्टो की सरकार में सांसद थे. पाकिस्तान में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार से परेशान होकर परिवार के साथ टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से भारत आए थे.उनके परिवार में 30 सदस्य है.जिसमें 6 लोगों को भारत की नागरिकता मिल चुकी है. बाकी लोगों ने वीजा के लिए अप्लाई किया हुआ है.

दिवाया राम ने बताया की पाकिस्तान में दबंगो ने एक लड़की को उठा लिया. और उनके सत्ता में होने के बावजूद भी वह कुछ नहीं कर सके। इस घटना से परेशान होकर दिवाया राम ने इस्तीफा दे दिया। जब वे पाकिस्तान से भारत आए तो उनके साथ उनकी पत्नी राजो रानी,मां और उनके बेटे बेटियों समेत कुल 13 लोग थे.अब उनके परिवार की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है। भारत आने के बाद वे हरियाणा के रोहतक में कुछ दिन रहे।फिर कुछ दिनों के बाद रतिया में बस गए.
दिवाया ने कहा कि उनके परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड और अन्य प्रमाण पत्र भारत के बन चुके है.जल्द ही भारत की नागरिकता भी मिलने की उम्मीद है.
पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने के आदेश के बाद दिवाया राम का कहना है ” हम और हमारा परिवार भारत में ही रहकर आपना बाकी जीवन जीना चाहते हैं.अगर कभी पाकिस्तान के खिलाफ लड़ना पड़े तो मै सबसे पहले हथियार उठाऊंगा.”
फतेहाबाद के SP सिद्धार्थ जैन का कहना है कि जिले में कुछ पाकिस्तानी रह रहे है.नागरिकता संशोधन कानून आने के बाद इन लोगों ने भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर दिया है।
