वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में रह रहा परिवार.पाकिस्तान में प्रताड़ित किया जाता था इसलिए वे वापस वहां नहीं जाना चाहते। परिवार को दिल्ली के पाकिस्तानी कैंप भेज दिया गया है.

हरियाणा के हिसार जिले के बालसमंद गांव में पाकिस्तानी हिंदू परिवार पिछले सात महीने से रह रहा है, जबकि सात महीने पहले ही वीजा खत्म हो गया।परिवार मुखिया सोबो और उनकी पत्नी रुकमान जून 2024 में 45 दिन के लिए टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद से दिल्ली आया था.और परिचित की मदद के जरिए बालसमंद पहुंचा था। पाकिस्तानी परिवार परिचित के निजी अस्पताल के कमरे में रह रहा था। परिवार में कुल 15 सदस्य है जो कि मजदूरी करके गुजरा कर रहा था। जबकि इनका टूरिस्ट वीजा 25 अगस्त 2024 को ही खत्म हो चुका है।

फिलहाल हिन्दू पाकिस्तानी परिवार को दिल्ली के पाकिस्तानी कैंप में भेज दिया गया। यह कार्रवाई पाकिस्तान के लोगों को देश छोड़कर जाने के आदेश के बाद हुई. परिवार का कहना था कि उन्हे पाकिस्तान में प्रताड़ित किया जाता था इसलिए वे वहां नहीं जाना चाहते। तभी पाकिस्तानी परिवार ने सरकार से भारत में ही रहने की गुहार लगाई है। टूरिस्ट वीजा पर आने के बाद परिचित से परिवार ने बातचीत की। कुछ परिचित राजस्थान और दिल्ली में रह रहे थे. जिसमें परिचित शमशेर ने उनकी मदद की ।

पुलिस का कहना है कि सोबो और रुकमान का परिवार 45 दिन के टूरिस्ट वीजा पर भारत घूमने आया था। वीजा खत्म होने के बाद परिवार पर हिसार सदर थाना पुलिस की कड़ी नजर थी। इन लोगों (पाकिस्तानी परिवार)ने लॉग टर्म वीजा के लिए अप्लाई किया हुआ है। दस्तावेज चेक कर पुलिस ने परिवार को प्रशासन के आदेशों पर बस से दिल्ली कैंप के लिए रवाना किया।
