जल्द घोषित किए जा सकते हैं हरियाणा बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में घोषित किए जा सकते है हरियाणा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
हरियाणा में 10वीं और12वीं कक्षा के परीक्षा के परिणामों का इंतज़ार जल्द ही खत्म हो सकता है. कक्षा 10 की परीक्षा 28 फरवरी से शुरु हुई थी और 19 मार्च 2025 को परीक्षा खत्म हुई थी. वहीं 12वीं की 27 फरवरी से लेकर 2अप्रैल 2025 तक परीक्षा आयोजित की गई थी.
10वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल 2025 तक घोषित किया जा सकता है। वहीं इसी हफ्ते 12वीं का भी रिजल्ट सार्वजनिक किए जाने की उम्मीद है.



आइए जानते हैं, परीक्षार्णी अपना रिजल्ट कैसे देख सकते हैं.

  • सबसे पहले bseh.org.in पर जाएंगे फिर होमपेज पर,”HBSE माध्यमिक परीक्षा 2025 रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करेंगे।
  • रोल नंबर और जन्म तिथि भरेंगे.फिर कैप्चा भरेंगे और “रिजल्ट खोजें” पर क्लिक करेंगे।
  • आपका रिजल्ट दिखाया जाएगा; डाउनलोड करें या प्रिंट करें.

एसएमएस के ज़रिए, रिजल्ट कैसे देख सकते हैं.

  • RESULTHB10 [स्पेस] रोल नंबर भेजें: 56263 पर
  • 2024 में 12वीं और 10वीं कक्षा का कैसा रहा रिजल्ट?

बीते हुए साल यानी 2024 की बात की जाए तो हरियाणा बोर्ड के नतीजे बेहतरीन थे. 12वीं और 10वीं दोनों ही कक्षाओं में अधिक से अधिक संख्या में छात्र- छात्राएं पास हुए थे. कई विद्यार्थियों ने टॉप करके प्रदेश में नाम भी रौशन किया।

More From Author

फाइनल हुई हरियाणा CET एग्जाम की डेट,परीक्षा में AI का होगा प्रयोग!

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उड़ाई पाक रक्षा मंत्री की इस तरह धज्जियां !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *