अनिल विज को भाया पीएम मोदी का ये निर्णय

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पीएम ने तीनों सेनाओं को अपने विवेक से कार्रवाई करने का मौका दिया है. कांग्रेसी के लिए पाकिस्तान का बॉर्डर थोड़ी देर के लिए खोल देना चाहिए जिससे सारे कांग्रेसी पाकिस्तान चले जाएं.

बुधवार को Cabinet Committee on Security और Cabinet Committee on Political Affairs की भी बैठक हुई जिसमें हालात पर गौर किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी है। थल सेना, नौसेना और वायु सेना के चीफ को बुलाकर कहा है कि अब पहलगाम में आतंकवादी हमले का बदला लेने का वक्त आ गया है। सरकार की तरफ से सेनाओं को पूरी छूट है।वही हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पीएम मोदी ने तीनो सेनाओं के अधिकारियों को अपने सोच समझ, विवेक से काम करने का मौका देते है. ठीक उसी प्रकार तीनों सेनाओं को भी अपने विवेक से कार्रवाई करने का मौका दिया है. अनिल विज ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी के काम करने का तरीका ऐसा है कि पाकिस्तान देखेगा की सेना कैसे उनके छक्के छुड़ाती है.


पंजाब- हरियाणा के भखाड़ा नदी के जल घमासान में मंत्री विज ने कहा की भगवंत मान को अपने बयान को वापस ले लेना चाहिए.यह समय सभी प्रांतो को एकजुट रहने का है.क्योकि देश अभी युद्ध के मुहाने पर खड़ा है, युद्ध के समय सभी को एकजुटता दिखानी चाहिए. हिंदुस्तान का एक एक बच्चा प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है.दरअसल, पंजाब के सीएम ने हरियाणा की अधिक पानी की मांग को 29 अप्रैल को खारिज कर दिया.


अनिल विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस के कटे सिर वाले पोस्ट पर कहा कि “सारी दुनिया में युद्ध के समय लोग भी और सैनिक भी अपने नायक का सिर ऊंचा रखते हैं. अपने नायक का सिर ऊंचा रखने के लिए वो बड़े बड़े बलिदान भी देते हैं. लेकिन हमारे देश में युद्ध से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने हमारे नायक का सिर काटकर ट्वीट किया है.”

ऐसा तो कोई शत्रु भी नही करता कांग्रेस पार्टी गद्दार है, यह शत्रु पार्टी है, कांग्रेस पार्टी पाकिस्तानी पार्टी है. कांग्रेस के लोग हिंदुस्तान में रहने के लायक नही है. कांग्रेसी के लिए पाकिस्तान का बॉर्डर थोड़ी देर के लिए खोल देना चाहिए जिससे सारे कांग्रेसी पाकिस्तान चले जाएं.

More From Author

पहले सरकारी शिक्षक करेंगे जांच, फिर मिलेगा इस सरकारी योजना का लाभ !

हरियाणा में चाय छलनी से छानकर बना रहे थे माल्टा ब्रांड जैसी नकली शराब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *